हॉटस्पॉट बना क्षेत्र तो और भी जिम्मेदारी से जुट गए रविंद्र सिंह डोगरा

सेनिटाइजेशन के साथ-साथ जागरूक भी कर रही डोगरा की टीम

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

जिला के टौणी देवी क्षेत्र के ग्वारडू में एक ही परिवार में दो कोरोना संक्रमित आने के उपरांत क्षेत्र हॉटस्पॉट बन गया लेकिन इस दौर में भी रविंद्र सिंह डोगरा ने हिम्मत नहीं हारी। बल्कि प्रशासनिक अनुमति लेकर इस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा वैसे तो नेता हैं लेकिन उन्होंने अपने कार्यों से जनता के दिलों में बेटे की छवि बनाई हुई है। कोरोना योद्धाओं की तरह डोगरा भी विगत 15 मार्च से बाखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ग्वारडू में कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद डोगरा ने इस क्षेत्र में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई तो लोग भी उनके साथ इस काम में जुट गए।

रविंद्र सिंह डोगरा बताते हैं कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति का बेटा भी जब पॉजिटिव निकला तो उन्होंने और भी ज्यादा बेहतर तरीके से सैनिटाइजेशन पर जोर दिया। अब वह हर घर के बाहर-अंदर, सीढ़ियों और ऊपरी मंजिल में भी सैनिटाइजेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह सैनिटाइजेशन में वक्त ज्यादा लग रहा है लेकिन जनसहयोग के चलते वह इसे पूरा करने में सफल हो रहे हैं। आज टीम के सदस्यों वार्ड पंच विशाल राणा, पंकज डोगरा, कपिल, सुनील, अजय कुमार, भूरी, संजू के साथ मिलकर लगभग सौ से ज्यादा घरों को सैनेटाईज किया गया।

रविंद्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों को बताया के हमारे सैनेटाईजेशन के काम का आज चौथा दिन है। लेकिन दो कोरोना पाजिटिव एक ही परिवार से आने के बाद हमने हर घर के एक-एक कोने को सैनेटाईज्ड किया है और लगभग साठ नये लोगों को हैंड सैनेटाईजर भी भेंट किए हैं। डोगरा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लड़के की माता ने उन्हें फोन पर बताया की उनका बेटा घर की पहली मंजिल पर रहता था और ज्यादा वक्त छत के आंगन में ही रहता था। इसलिए पीड़ित परिवार के घर को ऊपर से नीचे तक तथा घर के एक -एक कोने के साथ-साथ चारदीवारी, आंगन और आस-पास के सभी रास्तों को पूर्णतः सैनेटाईज्ड किया गया। इस घर के साथ लगते दो और घरों को भी पूर्ण रूप से सैनेटाईज्ड किया गया और सभी को सरकारी दिशानिर्देशों की पालना करने के लिए कहा गया।

रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया कि हमारी युवा टीम ना केवल सैनेटाईजेशन का काम कर रही है बल्कि लोगों को जागरूक भी कर रही है। लोगों को जहां तय मानकों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है वहीं लोगों को अफवाहों से बचने को भी उनकी टीम कह रही है। डोगरा ने कहा इससे पहले वार्ड नंबर एक करसोह तथा वार्ड नंबर तीन को हम सैनेटाईज कर चुके हैं और पिछले चार दिनों से वार्ड नंबर 5 व 6 को सैनेटाईज्ड लगातार किया जा रहा है। रविंद्र सिंह डोगरा ने कहा की हमने सैनेटाईजेशन के काम की समय सीमा को दो घंटे से बढ़ाकर चार घंटे कर दिया है। डोगरा से कहा पहले हम सुबह नौ से ग्यारह काम करते थे और अब सुबह साढ़े छः से साढ़े दस सैनेटाईजेशन का काम करते हैं। आगे यदि जरूरत पड़ी तो सैनेटाईजेशन के काम की अवधि को प्रतिदिन पांच घंटे तक बढ़ाया जाएगा। इस काम में उन्हें सहयोग करने वाले सभी युवा साथियों और पंचायत प्रतिनिधियों का उन्होंने धन्यवाद किया है।