ढलियारा सड़क पर सफर जोखिम भरा

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

सड़कों की किसी भी क्षेत्र के विकास और उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन जमीनी हकीकत में क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों की तस्वीर कुछ ऐसी बदतर है कि राहगीर व वाहन चालक जान हथेली पर रखकर इन सड़कों पर सफर करते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं डाडासीबा से ढलियारा सड़क की। यहां लोक निर्माण विभाग द्बारा चनौर, बढलठोर, बरवाड़ा, लंबी पुखर, बीहन में विगत लंबे समय से सडक की सुध न लेने के कारण करीब सात किलोमीटर सड़क ऐसी बदतर हो चुकी है कि यहां सड़क के बीचोंबीच पड़े गड्ढो में वाहन चालक जान जोखिम में डालकर ड्राइविंग कर रहे हैं, तो वहीं पैदल राहगीरों का भी खस्ताहाल सड़क पर सफर करना आसान नहीं है।

इस सड़क में उड़ती धूल परेशानी का सबब बन गई है। बीमारियां लगने का खतरा पनप रहा है। खस्ताहाल सड़क के कारण अकसर हादसों का अंदेशा बना रहता है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो सड़क पर पड़े ये गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं है। जब भी दोपहिया वाहनों का पहिया किसी गड्ढे से निकलता है तो शरीर को तेज झटका लगता है। हर रोज सैकड़ों छोटी बडी गाडियां गुजरती हैं। डाडासीबा से ढलियारा सड़क का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा नजर आता हो, जहां पर सड़क खराब न हो।