6 माह से लटका है सड़क निर्माण कार्य, बीडीओ ने किया जवाब तलब

एसके शर्मा। हमीरपुर

बिझड़ी खंड की ग्राम पंचायत समताना कलां में करीब एक लाख रुपए की लागत से शुरू किया गया कार्य पिछले 6 माह से बंद पड़ा है। सड़क मरम्मत हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समताना से समताना अप्पर की ओर लिंक सड़क का कार्य 14 वें वित्त आयोग से शुरू किया गया था। इस मामले में लॉकडाऊन से पहले काम शुरू हुआ था, मगर मई माह में एक सप्ताह काम होने पर इसे रोक दिया गया। इस सड़क की निशानदेही वर्ष 2017 में हुई है और इस सड़क पर 1 लाख 74 हज़ार के करीब राशि ग्राम पंचायत समताना कलां ने वर्ष 2017 में खर्च किया था।

इसी सड़क पर जिलाधीश हमीरपुर की ओर से भी 74 हज़ार रुपए की राशि भी सड़क पर व्यय हुई, मगर इस बार सड़क मुरम्मत का काम शुरू करके अचानक से बंद किया जा चुका है। सीमेंट व निर्माण सामग्री भी स्थल से जून माह में उठा ली गई है। शेष बचे हुए काम को न करने के पीछे अनेकों ऐसी वजहें बताई जा रही हैं, जो कि समझ से परे हैं। मामले में दो बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत संख्या 260869 पर कार्यवाही हुई है और पंचायत ने यह कार्य एक स्थानीय व्यक्ति के कहने पर रोका गया। सड़क के किनारे पानी की निकासी हेतु जगह रखने और निशानदेही करवाने की मांग के चलते नहीं किया जा सकेगा।

याचिकाकर्ता जगदीश चंद ने कहा कि इस भूमि के ऊपर पहले भी सरकारी धन व्यय हुआ है और जल निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था बनाने हेतु कभी उन्होंने आपत्ति व्यक्त न की, मगर उनके घर के समीप का काम बेवजह लटकाया जा रहा है। आखिर अब इस मामले में खंड विकास अधिकारी बिझड़ी ने पंचाय सचिव समताना कलां से जवाब तलब किया है कि यह काम किस आधार पर रोका गया है और इस सड़क की निशानदेही हुई है, तो रिपोर्ट दें।

इस मामले में याचिकाकर्ता ने तो जल निकासी लाइन हेतु अनापत्ति दे रखी है और करीब 35 परिवारों को लाभ देने वाली इस सड़क को कुछ लोगों ने लटकाया है, जिनकी न वहां भूमि है और न ही कोई वास्ता, लेकिन पंचायत ने इस निर्माण को पूर्ण करने का काम ठंडे बस्ते में डाल दिया है।