सड़क दुरूस्त नहीं हुई, ताे आगामी चुनावों का हाेगा बहिष्कार

कार्तिक । बैजनाथ

उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत संसाल भट्टू पंजाला के अंतर्गत गांव ठठारना से संसाल लिंक रोड जो कि नालागढ़ से मेन बाजार संसाल को आपस में जोड़ता है, जिसकी हालत बेहद खस्ता है तथा निजी वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। गांव वासियों में पुरुषोत्तम, संजय कपूर, बुली सिंह, उल्का राम, माधो राम, राकेश, मिलाप चंद, ओम प्रकाश, प्रीतम चंद, करमचंद, दूलो राम, होशियार सिंह, प्रताप चंद्र, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, रमेश चंद्र, प्यार चंद, दीपराज, संतोष कुमार, अजय कुमार, रोहित, अमर सिंह, धर्म सिंह, जगदीश चंद्र, रामलाल, राकेश कुमार, सुरेश, ममता देवी, कांता देवी, अनीता, मीरा, पम्मी देवी, कृष्णा देवी, शकुंतला, पूजा, आशा, कमला, स्तुति व विद्या देवी ने बताया कि इस सड़क का निर्माण 2000- 2001 में शुरू हुआ था।

लगभग 20 वर्ष वर्ष बीत जाने के बाद भी यह सड़क बदहाली के आंसू बहा रही है। वैसे तो यह सड़क वाहन योग्य है, परंतु सड़क की हालत बदतर होने से वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है तथा आए दिन दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। गांववासियों का कहना है कि 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब यह सड़क नाले में तबदील हो गई है न तो विभाग और न ही विधायक ने अभी तक सड़क मार्ग की सुध ली है।

ग्रामीणों ने कई बार पूर्व वर्तमान विधायक से इस समस्या को हल करवाने के लिए गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक सरकार हल नही कर कर पाई है तथा इस सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीणों में
भारी रोष है और उनका कहना है कि सड़क का काम नहीं हुआ, तो आगामी चुनावों का बहिष्कार
किया जाएगा।