गिल्ड्या दी-वाया खड़लो-सुनाहारा सड़क खस्ताहाल, लाेग परेशान

अरुण पठानिया। रैहन

विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में स्थित लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के अंतर्गत अनोह क्षेत्र के लिए मार्ग नंगल-वरोह-भटोली गिल्ड्या दी-वाया खड़लो-सुनाहारा सड़क की हालत बहुत खस्ता हो चुकी हैं। जिस कारण उपरोक्त रास्ते से गुजरने वाले लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि नंगल से खड़लो वाया सुनाहरा मार्ग लगभग 15 से 20 किलोमीटर का मार्ग हैं। इस सड़क में काफी गनी आबादी हैं। कहीं-कहीं तो कोलतार दिखाई ही नहीं पड़ती। सड़क से रोड़ी निकल आई हैं, लेकिन आज तक प्रदेश सरकार व प्रशासन ने इसको ठीक करने के लिए कड़े ठोस कदम नहीं उठाए है।

आखिर प्रदेश सरकार अनोह क्षेत्र के लोगों के साथ कब तक भेदभाव करेगी। निकली हुई कंक्रीट कभी भी बड़ी दुर्घटना को न्याैता दी सकती हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है। क्षेत्र वुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि अगर इस सड़क पर कोलतार को डालना उचित नहीं समझ रहा, तो सवालिया निशाना यह भी उठ रहा हैं। भिन्न-भिन्न स्थानों पर कंक्रीट के कार्य जैसे डंगे, नालियां, आरसीसी स्लेप बनाना उचित क्यों समझ रहा हैं। अगर इस सड़क पर जल्द कोलतार नहीं डाली गई, तो क्षेत्र की जनता विधानसभा के चुनावों के समय मे बहिष्कार करने को मजबूर होगी, जिसका सीधा असर भाजपा पार्टी पर होगा। सड़क की स्थित इतनी गंभीर हैं कि सड़क पर दो पहिया वाहन लेकर गुजरना भी असंभ है।

हालात ये है कि इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचते पहुंचते खस्ता हालत हो जाती है। वहीं, आस पास के किसानों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। किसानों को अपनी फसल को लाने ले जाने में काफी परेशानी होती है। मुरम्मत के अभाव में सड़क दम तोड़ चुकी है। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। अगर हल्की बारिश हुई, तो मार्ग पर चलना जोखिम भरा रहता है। पूरे मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढाें की भरमार है। आलम यह है कि मार्ग पर डामर की परते उखड़ गई है। रास्ते पर गिट्टी के बिखराव की झलकियां दिख रही है, जिससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है।

बारिश से रास्ते पर जलजमाव की स्थिति से मार्ग पर चलना और भी खतरनाक हो जाता है। इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों के जाल में फस कर चोटिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण गांरटी अवधि होने के बाद भी मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना। उपेक्षित होने के कारण मार्ग में जगह-जगह गड्ढे व नाेकिले पत्थर झांकने लगे हैं, जिस पर हल्की बारिश से गड्ढाें पर पानी का जमाब हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्या कहते हैं स्थानीय लाेग
इस संबंध में स्थानीय निवासी अनिल कुमार का कहना है कि यह मार्ग लगभग15 से 20 गांव को बाजार के साथ जोड़ता है। इसके बावजूद भी यह मार्ग अनदेखी का शिकार है। विभाग इसको ठीक करने के लिए आंखे मुद कर बैठा। विभाग को जल्द ही इसकी और ध्यान देना चाहिए और लोगों को अच्छी सड़क सुविधा देने के कड़े ठोस कदम उठाने चाहिए। अजय कुमार ने बताया कि सड़क की बहुत बुरी हालत है। प्रशासन से बार-बार मांग उठाने पर भी इसकी मुरम्मत विफल साबित हो रहा है। फतेहपुर के भाजपा नेताओं से आग्रह हैं इस सड़क बनवाने का प्रयास करें।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के अधिशासी अभियंता रोशन लाल अत्री का कहना है कि जल्द ही इस रास्ते का निर्माण कार्य लगवाया जाएगा, जिस ठेकेदार इस सड़क का टेंडर मिला हैं। अभी वो भरमाई-चिंतपूर्णी सड़क का कार्य कर रहा हैं उसके बाद वह इस सड़क का कार्य करेगा।