आर्य कॉलेज में सड़क सुरक्षा नियमों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से “सड़क सुरक्षा नियमों” पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा महाविद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों डॉ. दिलजीत सिंह, प्रो. रीमा कुमारी, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रो. सुरजीत सिंह, प्रो. शिवकुमार तथा डॉ. रोहित कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. संजय जसरोटिया द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जानकारी दी व इसके बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया। सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. दिलजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा क्लब की स्थापना, इसके उद्देश्यों, इसमें विद्यार्थियों की वार्षिक सदस्यता व आवश्यक भागीदारी तथा वर्षभर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित अपने-अपने विचार रखें।

इन प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे की वाहनों की गति सीमा का पालन करना, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करना, वाहनों को चलाते समय जागरूक रहना, वाहन चलाते समय मोबाइल या अन्य साधनों का उपयोग न करना, ट्रैफिक सिग्नल्स को देखते हुए वाहनों को चलाना तथा युवाओं की सड़क दुर्घटनाओं में मौत के कारणों व उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से सुनील (बीए प्रथम वर्ष) व नाजनी (बीएससी प्रथम वर्ष) द्वारा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

 

आरुषि (बीएससी द्वितीय वर्ष) द्वारा दूसरा स्थान हासिल किया गया व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से कनिका राणा (बीएससी द्वितीय वर्ष) व अंकित (बीएससी तृतीय वर्ष) रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. सीमा ओहरी व सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य अध्यापकों द्वारा सभी प्रतिभागियों व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग डॉ. सोहन कुमार, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. किरण बाला, प्रो. सुरजीत कुमार, प्रो. अल्का, प्रो. शशि बाला, प्रो. भारती तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें