बर्फबारी ने रोके वाहनों के पहिए, तीन NH सहित 854 सड़कें बंद- 2442 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल में पिछले दो दिनों में बारिश व बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारी बर्फबारी से हिमाचल के 3 एनएच समेत, 854 सड़कें बंद हैं 2442 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं जबकि 196 पानी की परियोजनाएं प्रभावित हुई है। शिमला के कई इलाकों में पेड़ गिरने से नुकसान की भी सूचना है। विकास नगर में बीती रात को एक पेड़ के गिरने से दो गाड़ियां व एक स्कूटी चपेट में आ गई।

वहीं, जिला प्रशासन शिमला से मिली जानकारी के अनुसार शिमला का नारकंडा, खड़ापत्थर, चौपाल कुपवी और खिड़की मार्ग अवरुद्ध है। इन मार्गों पर मशीनरी लगी हुई है और यातायात के लिए इन मार्गो को शीघ्र ही बहाल कर दिया जाएगा। कुफरी फागू मार्ग को बहाल कर दिया गया है अभी फिसलन है और सड़क पर रेत डाली जा रही है। शिमला सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल कर दिया गया है परंतु फिसलन के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। शिमला बिलासपुर राजमार्ग भी बहाल कर दिया गया है। सड़क पर रेत डाली जा रही है ताकि फिसलन खतम हो। शिमला शहर की सड़कें भी फिलहाल फिसलन के कारण बहाल नही हो पाई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक चंबा जिला में 151, शिमला में 149, लाहौल-स्पीति में 138, कुल्लू में 66, सिरमौर में 36, किन्नौर में 26 और सोलन में एक सड़क अवरुद्ध हुई है. वहीं, ट्रांसफार्मर की बात करें तो चंबा में 687, मंडी में 422, सिरमौर में 225, शिमला में 106 और कुल्लू में 46 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हैं। चंबा जिला में 71, मंडी में 54, लाहौल स्पीति में 27 और सिरमौर में 19 पेयजल स्कीमें ठप हैं।

नौ जिलों में गिरी बर्फ….

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला जिला के खड़ापत्थर में दो फीट, कुफरी व नारकंडा में डेढ़-डेढ़ फीट, शिमला शहर में एक फीट, सिरमौर जिला के हरिपुरधार में डेढ़ फीट, सोलन के चायल में 1.4 फीट, मंडी जिला के पराशर लेक, शिकारी माता और कमरुनाग में लगभग तीन-तीन फीट, लाहौल-स्पीति के कोकसर में 4 इंच, सिसु में 3 व काजा में 2 इंच, कुल्लू की अटल टनल में 1.6 फीट, रोहतांग में 2 फीट, मनाली में 9 इंच, किन्नौर के छितकुल में 6 इंच, कांगड़ा के बड़ागांव में 2.5 फीट, बीडी बिलिंग में 15 इंच, चम्बा जिला के डलहौजी में 3 फीट, भरमौर में 8 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है.