चंबा में बिछाया जा रहा सडक़ों का जाल : पवन नैय्यर

शैलेश शर्मा। चंबा
चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लक्ष्य को तेजी से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। भाजपा राज में ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट में भी सडक़ों का जाल बिछाया गया है, ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में कोई दिक्कत पेश न आए। यह बात चंबा सदर विधायक पवन नैय्यर ने मंगलवार को सिल्लाघ्राट-सनोथा मार्ग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में सडक़ का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद क्षेत्र के लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। क्षेत्र के अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय पर निर्भर हैं। सडक़ न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आती थीं, लेकिन अब सडक़ के निर्माण से उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नैय्यर ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार तत्परता से जनसेवा में जुटी है। सरकार के मंत्रियों, विधायकों सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी दिन- रात ईमानदारी से कार्य कर योजनाओं को धरातल पर पहुंचा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। भाजपा राज में अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता लोनिवि चंबा जीत सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।