रोहतांग टनल के उद्घाटन पर सूबे में गरमाई राजनीति

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल लाहुल के लिए पूरे साल आवाजाही रखने के लिए और सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण रोहतांग टनल के उद्घाटन को लेकर सूबे में राजनीति गरमाना शुरू हो गई है। इसको लेकर जिला कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता एवं महासचिव ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि रोहतांग के पार जाने के लिए बनी टनल रोहतांग बनकर तैयार हो गई है, जिसका लाभ सेना के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी होगा। उन्होंने कहा कि कहा इस टनल को बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ-साथ मनमोहन सिंह व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का विशेष योगदान रहा है। चौहान ने कहा भेदभाव की राजनीति छोड़ें और इन महान विभूतियों को न भूलें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के दौरान ही टनल का काम शुरू हुआ था जो 3 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता को समर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उन महान विभूतियों को नहीं बोलना चाहिए, जिनके अथक प्रयासों से इस टनल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा शिलान्यास पट्टिका को भी प्रोटोकॉल के मुताबिक टनल के मुख्य द्वार के पास ही स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रशासन से मांग कि 28 जून 2010 को सोनिया गांधी द्वारा जो शिलान्यास किया हुआ है उसकी शिलान्यास पट्टिका को भी पूरे मान सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उद्घाटन पाटिका के साथ लगाई जाए।