रोहतांग पास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रुकिए, आज से बंद हुई आवाजाही

उज्जवल हिमाचल। मनाली

दिवाली के बाद हुई ताजा बर्फबारी के बाद काफी तादात में सैलानी रोहतांग दर्रे में सैर-सपाटे के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन जो लोग यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर है। रोहतांग दर्रा को अब सैलानियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। आज से आम वाहन कोठी (मनाली) से आगे नहीं जा सकेंगे।

समुद्र तल से 13050 फीट ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे में बर्फबारी का मजा लेने के लिए हर साल हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। सीमा सड़क संगठन (BRO) के मुताबिक रोहतांग में सर्दी और सड़क पर फिसलन बढ़ गई है।

रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाली सड़क पर कई जगह पानी जम रहा है। ऐसे में सड़क पर वाहनों के फिसलने से जानमाल के नुकसान का खतरा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने यहां जाने के लिए जरूरी परमिट (Permit) जारी करने की वेबसाइट को भी बंद कर दिया है।

आम लोगों के लिए आवाजाही अब छह माह तक बंद रहेगी। जिला प्रशासन का यह आदेश रहत बचाव टीमों, अर्धसैनिक बलों, आपातकालीन वाहनों, पुलिस, सेना और प्रशासन की अनुमति प्राप्त वाहनों पर लागू नहीं होगा।