सडक़ सुविधा से जुड़ेगा जंदडू का रोपा गांव : राणा

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर
मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत जंदडू में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जंदडू पंचायत का रोपा गांव जल्द सडक़ सुविधा से जुड़ेगा। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्दी ही निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर गांव को सडक़ सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में अभी तक सडक़ नहीं पहुंची हैं, वहां सडक़ पहुंचाने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे से पहले सडक़ों का नैटवर्क जरूरी है।
इसलिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्रों में भी सडक़ सुविधा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सडक़, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लोगों के घर-द्वार तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारियों को भी इन सुविधाओं बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। फिर भी किसी व्यक्ति को कोई असुविधा या समस्या आती है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे समस्याओं के निवारण के लिए हर समय जनता के उपलब्ध हैं। उन्होंने पंचायतों में जनता से मिलकर उनसे सीधे तौर पर समस्याएं जानने की पहल भी इसी उद्देश्य से की है, ताकि स्वयं जनता के सुख-दुख को समझें और तय समय में समाधान निकालें।

यह भी पढ़ेंः 17-18 को होंगे शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार

इसके बाद विधायक राजेंद्र राणा ने पनोह पंचायत के धरोल भटाणी में भी जन समस्याएं सुनी तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। धरोल गांव में शमशान घाट की सडक़ के लिए 2 लाख रूपए निर्माण कार्य शुरू करने के लिए स्वीकृत किए जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।