6 माह के लंबे अंतराल के बाद श्रीनैना देवी में रोप-वे सेवा शुरू

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी में लगभग 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद श्रीनैना देवी रोप-वे रज्जू मार्ग सेवा फिर से शुरू हो गई। यह रज्जू मार्ग सेवा श्रद्धालुओं कि सुविधा हेतु चालू की गई है। पुराना बस अड्डा के समीप से ऊपर मंदिर के समीप श्रद्धालुओं को पहुंचने में इस रोप-वे के माध्यम से मात्र 5 मिनट का समय लगता है। श्रद्धालुओं के आगमन के लिए रोप-वे स्टेशन को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है।

हालांकि रोप-वे में टिकट काउंटर के आसपास गोल चक्कर लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अपना टिकट प्राप्त कर सके। माता श्रीनैना देवी के दरबार में पहुंचने के लिए लगाया गया ये रोप-वे हमेशा से ही श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है। इसकी हवाई यात्रा श्रद्धालुओं को रोमांचित कर देती हैं। हवाई यात्रा में श्रद्धालु जहां पर गोविंद सागर झील के अद्भुत दृश्य और श्रीनैना देवी की हरी-भरी पहाड़ियों के अद्भुत नजारे का लुफ्त उठाते हैं। वहीं, पर बीमार बूढ़े और विकलांग श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा काफी कारगर है सिद्ध हो रही है।