सुंदरनगर की 66 पंचायतों में प्रधान पद के लिए रोस्टर जारी

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

उपायुक्त मंडी ने पंचायती राज चुनावों के लिए सुंदरनगर विकास खंड की 66 पंचायतों के पंचायत प्रधान पद के लिए आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत सुंदरनगर विकास खंड की बलग, टिहरी, रोहांड़ा, चुरढ़, समौण, निचली बैहली(भलवाहण), स्यांजी(कोठी), छातर, अप्पर बैहली, कांडी बाड़ी व महादेव पंचायत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गये है।

कंदार, बजीहण, बरतो, अरठी, बरोटी, बायला, मरहड़ा, बोबर, सलवाणा, नालग, जांबला व मलोह में पंचायत प्रधान पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किये गये है। जरल(करसोग), सलापड़, भनवाड़, पौड़ाकोठी, घीड़ी, शेगल, दुमट्ट बैहली, जड़ोल, चांबी, बटबाड़ा, निहरी, बोई, जैदेवी, सेरी कोठी, डैहर, घड़ोई, ध्वाल, सलापड़ कालोनी, कलौहड़ व चनोल पंचायत को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा भलाणा, फगवास, सोझा, चौक, डुगराई, कांगू. किंदर, कपाही, बंदली, भौर, खिलड़ा, पलौहटा, बाडो रोहाड़ा, जुगाहण, डोलधार, चमुखा, प्रेसी, गलयोग(सीणी), घांघल, जरल (सुंदरनगर) व बीणा पंचायत को अनारक्षित रखा गया है।