रोटरी क्लब ने लोगों की सेवा के लिए लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

रोटरी क्लब सुंदरनगर रविवार को जिला के दुर्गम क्षेत्र निहरी में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित करने जा रहा है। इसका आयोजन राजकीय डिग्री कालेज निहरी में किया जाएगा। शिविर में 10 से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ग्रामीणों को मुफ्त में चिकित्सा परामर्श देंगे। इसके साथ ही उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।

जानकारी देते हुए रोटरी क्लब सुंदरनगर के प्रधान अमित कौशल ने बताया कि राजकीय डिग्री कॉलेज निहरी परिसर में रविवार को सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें मरीजों के निशुल्क ब्लड शुगर टेस्ट और बेसिक टेस्ट मौके पर ही किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मुफ्त में चेकअप करवाने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग समय पर पहुंचकर चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं।