बाल मेला में 27 जुलाई को वचन पत्र जारी कर लाखो को रोजगार की गारंटी : RS बाली 

उज्जवल हिमाचल । नगरोटा बगवां
मैं रहूं ना रहूं बाल मेला हमेशा होता रहेगा GS बाली के इन शव्दों को अब AICC के सचिव RS बाली ने भी अपना बचन बना लिया है  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगरोटा बग्वा में बाल मेले का आयोजन किया जा रहा  है ।
फर्क बस इतना है कि बाल मेले के मुख्य करता धर्ता पहले GS  बाली थे और अब उनके बाद Rs बाली ने इसका बैटन अपने हाथों में  ले लिया है आज नगरोटा के ओबीसी भवन में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ चढ़ कर हर वर्ग ने हिस्सा लिया ।
RS बाली ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बाल मेला पिता श्री GS बाली द्वारा शुरू किया गया था जो हमेशा चलता रहेगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोग भारी संख्या में यहां आ रहे है।
AICC के सचिव  RS बाली ने कहा कि बाल मेले में अनूप जलोटा व हंस राज रघुवंशी आ रहे है जो भजन के माध्यम से gs बाली को श्रद्धांजलि देंगे , वही 27 जुलाई को कांग्रेस के विरिष्ठ नेता भी पहुंच रहे है , सबसे बड़ी बात तो यह है कि पिता gs बाली द्वारा शुरू की गई बेरोजगार यात्रा की एक बार फिर शुरुवात हो रही है जिसके लिए पार्टी हाईकमान ने मुझे काँगड़ा व हमीरपुर लोकसभा की जिमेदारी दी है , 27 को पार्टी के आला नेता कांग्रेस के 2022 के विजन का वचन पत्र भी जारी करेगी जिसमे लाखो युवाओं को रोजगार की गारंटी दी जा रही है