बासा कॉलेज की रुपाली भारती को मिला सीनियर अंडर ऑफिसर रैंक

संजीव कुमार। गोहर

राजकीय महाविद्यालय बासा गोहर की रूपाली भारती को द्वितीय हिमाचल प्रदेश बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुज लूथरा ने मंडी में सम्मानित किया। कालेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को रूपाली भारती को मंडी में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल लूथरा ने सीनियर अंडर ऑफिसर का रैंक दिया।

साथ ही एक केन तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रूपाली भारती ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस कैंप दिल्ली में हिस्सा लिया था। जिसमें रुपाली को रक्षा राज्य मंत्री अवार्ड मिला था। बटालियन के सभी आर्मी ऑफिसर इस सम्मान समारोह में मौजूद रहे। कर्नल लूथरा ने बताया कि यह हमारी एनसीसी बटालियन के लिए बड़े गर्व की बात है कि रुपाली को रक्षा राज्यमंत्री अवार्ड मिला है।

उन्होंने एनसीसी ऑफिसर डॉ. विक्रम सिंह को उनके एनसीसी में बेहतरीन नेतृत्व के लिए काफी सराहा। रूपाली भारती ने कहा कि एनसीसी में आकर उसे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है तथा जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एनसीसी प्रेरणा का स्रोत है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।