जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से कहा- मैदान छोड़कर भाग रहे हो

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह रूसी सैनिकों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की वीडियो मैसेज में रूसी सैनिकों से आत्मसमर्पण करने को कह रहे हैं। वह कहते हैं, यूक्रेनी लोगों की ओर से, हम आपको जीने का मौका देते हैं। यदि आप हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा इंसानों के साथ किया जाना चाहिए।

कीव में सुनाई दिए जबरदस्त धमाके…

कीव में आज फिर से धमाकों की आवाज सुनाई दी है। द कीव इंडीपेंटेंड के मुताबिक, 15 मार्च की शुरुआत में कीव तेज धमाके सुनाई दिए हैं।

मारियूपोल में अब तक 2357 की मौत…

मारियूपोल में आम नागरिकों की मौत के अलग-अलग दावों के बीच आधिकारिक बयान सामने आया है। इसमें कहा गया है कि 14 मार्च तक रूसी हमलों में मारियूपोल में 2357 आम नागरिकों की मौत हो गई।

यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 40 हजार से ज्यादा सीरियाई लड़ाके तैयार हैं। इन लड़ाकों ने रूस की ओर से जंग में भाग लेने के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, ये लड़ाके रूस की तरफ से यूक्रेन जाना चाहते हैं। हालांकि, 14 मार्च तक किसी सीरियाई लड़ाके ने देश नहीं छोड़ा था।