S.M. Eye Hospital बना प्रदेश का पहला (राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड) आंखों का अस्पताल

प्रदेश का कोई भी नागरिक दृशिहीन व आंखों की रोशनी से न हो वंचित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

S.M. Eye Hospital घुरकड़ी (कांगड़ा) के निर्देशक व चीफ आई सर्जन डॉक्टर संदीप महाजन ने बड़े हर्षोल्लास के साथ बताया कि S.M. Eye Hospital को हिमाचल का पहला NABH (राष्ट्रीय अस्पताल मानकीकरण बोर्ड) प्रमाणित Eye Hospital का पूर्ण दर्जा मिला है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि जितनी S.M. EYE HOSPITAL के लिए महत्वपूर्ण है उससे कहीं ज्यादा हिमाचलवासियों के लिए गौरव की बात है कि S.M. Eye Hospital प्रदेश का एकमात्र Eye Hospital है जिसे NABH मान्यता प्राप्त अस्पताल का दर्जा मिला है।

 

S.M. Eye Hospital में उपलब्ध विश्वस्तरीय इलाज जो पिछले 40 वर्षों से हो रहा है, NABH की मान्यता के लिए आधार बना। जिसमें मुख्यता सफ़ेदमोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन, कालेमोतियाबिंद का इलाज व ऑपरेशन, आंखों के पर्दे का सफल ऑपरेशन, आंखों के तिरछेपन का इलाज, लेसिक लेजर से चश्मे से छुटकारा, विश्वस्तरीय तकनीक से OCT मशीन से पर्दे का स्कैन, सफ़ेदमोतियाबिंद में उपयोग होने वाले लैंस की विश्वस्तरीय गुणवत्ता का होना, नेत्र विशेषज्ञों का राष्ट्रीय स्तर पर व विश्वस्तरीय नेत्र विज्ञान कांफ्रेंस में भाग लेना व नई टेकनोलोजी व उपचार को अमल में लाकर मरीजों की आंखों का उपचार करना यह सभी विशेषताएं S.M. Eye Hospital को SUPER SPECIALTY Eye Care Centre बनाने में मददगार साबित हुईं।

डॉक्टर संदीप महाजन ने बताया की पिछले 40 वर्षों के कार्यकाल में S.M. Eye Hospital ने अपने प्रदेश हिमाचल को नेत्र विज्ञान के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रगतिशील कदम उठाए हैं। जिससे की हिमाचलवासियों को अपने ही प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का नेत्र उपचार उपलब्ध करवाया जा सके। S.M. Eye Hospital का NABH मान्यता प्राप्त होना समस्त S.M. Eye Hospital के लिये गौरव के पल हैं। जो एक संस्था का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार होने में 40 वर्षों की कठोर मेहनत व नेत्र विशेषज्ञों की योग्यता व अनुभव है। जिन्होंने नेत्र विज्ञान से सम्बंधित फील्ड में पारदर्शिता अपनाते हुए मरीजों की आंखों का उपचार किया। नेत्र विशेषज्ञों का भारत देश के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों से शिक्षा ग्रहण व अनुभव प्राप्त कर S.M. Eye Hospital में कार्यरत होना, हिमाचल प्रदेश के इस आंखों के अस्पताल की गुणवत्ता व इसके स्तर को दर्शाता है।

 

आंखों को हर इलाज कांगड़ा जिले के S.M. Eye Hospital में है उपलब्ध 

 

डॉक्टर संदीप महाजन ने यह भी बताया कि 40 वर्ष के कार्यकाल मे उन्होंने यह भी देखा है जब मरीज आंखों का उपचार करवाने पहले प्राथमिक च्कित्साल्य मे जाते थे। सुख सुविधाओं का आभाव होने से उन्हें क्षेत्रीय च्चित्साल्य या बाहरी राज्यों में आंखों के उपचार हेतु भेजा जाता था। परन्तु बाहरी राज्यों में स्थित चकित्सा संस्थानों में इलाज मंहगा होने के साथ साथ लंबे समय तक चलने वाला होता था लेकिन इतने वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा S.M. Eye Hospital ने इस विचारधारा को बदल दिया है अब बाहरी राज्यों के मरीज व विदेशी पर्यटक व लोग कांगड़ा स्थित S.M. Eye Hospital में अपनी आंखों का उपचार करवाने आते हैं। चाहे वह उत्तर भारत के मरीज हों या भारत वर्ष के सभी पर्यटन व्यवस्था का इंतजाम होने से व नेत्र संबंधी सुविधाओं में NABH S.M. Eye Hospital विदेशी मरीजों के लिए WORLD CLASS नेत्र-विज्ञान उपचार सुविधा के रूप में उभर कर सामने आया है। NABH की मान्यता यह दर्शाती है कि जो इलाज देश-विदेश मे उपलब्ध होता था। वह इलाज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के S.M. Eye Hospital में उपलब्ध है।

 

S.M. Eye Hospital कर रहा दिन प्रतिदिन मेहनत 

 

डॉक्टर संदीप महाजन ने वताया की 40 वर्षों के कार्यकाल में जो सपना मैंने संजोया था। वह अब जाकर कहीं पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि S.M. Eye Hospital दिन प्रतिदिन जितनी मेहनत कर रहा है, उसका एक ही लक्ष्य व एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक दृशिहीन न हो या आंखों की रोशनी से बंचित न हो। NABH की मान्यता व प्रमाणिकता से मरीजों की आंखों के उपचार में और अधिक गुणवत्ता लाना समस्त S.M. Eye Hospital का संकल्प है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें