S.M. Eye Hospital ने लगाए गए 15 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंप: डॉ. संदीप महाजन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

बीते जनवरी माह में S.M. Eye Hospital घुरकड़ी (कांगड़ा) के सौजन्य से जिला कांगड़ा, जिला हमीरपुर, जिला बिलासपुर व जिला चंबा के दूर-दराज के क्षेत्रों में लगभग 15 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों का आयोजन किया गया। यह कैंप विभिन्न पंचायत क्षेत्रों जैसे- लदबाड़ा, सिहोनी, सोलदा, पद्दर, दोहा, मझीण, हारचकियां, बग्गा कुठेड़, नादौन सुजानपुर, घुमारवीं, ककीरा, चंबा, इत्यादि क्षेत्र में आयोजित किए गए।

S.M. Eye Hospital की टीम आप्थाल्मिक ऑफिसर अंजू मोंगरा, अमिताभ छाबड़ा, सुनील राणा, प्रणब दढ़वाल, शिवानी ठाकुर, निशांत व सहयोगी स्टाफ में रविंद्र कुमार, गुरमेज, दयाल सिंह, सूरज प्रकाश व ओंकार चंद सभी ने मिलकर लगभग 1500 से ज्यादा मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो बीमारियां सामने आईं उनमे मुख्ता- सफेद मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, आंखों के पर्दे से संबंधित बीमारियां।

निरीक्षण के दौरान जो बीमारियां सामने आई उनसे संबंधित दवाइयां भी S.M. Eye Hospital के सौजन्य से मुफ्त वांटी गई। इन सभी कैंपों में निरीक्षण के दौरान 250 से अधिक सफेद मोतियाबिंद व आंखों के पर्दे के ऑपरेशन वाले मरीज सामने आए हैं। जिनका इलाज व ऑपरेशन घुरकड़ी (कांगड़ा) S.M. Eye Hospital में किया जा रहा है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर संदीप महाजन ने बताया कि जो मरीज गरीबी रेखा से नीचे या जिनकी वित्तीय स्थिति खराब है उनका नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हिम केयर स्वास्थ्य योजना व केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना द्वारा मुक्त किया जा रहा है।

उनका यह भी कहना है कि दूर दराज के क्षेत्रों में फ्री आई चेकअप कैंपों को लगाने का का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि हिमाचल का कोई भी नागरिक दृष्टिहीन ना हो। इन कैंपों के माध्यम से हर नागरिक की आंखों की रोशनी को बचाना है। 15 से ज्यादा फ्री आई चेकअप कैंपों को विभिन्न विभिन्न पंचायत के अंतर्गत लगने के बाद, स्थानीय लोगों व ग्राम पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्य व समाजसेवियों ने S.M. Eye Hospital के निदेशक डॉ. संदीप महाजन का धन्यवाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें