हिमाचल : पवित्र छड़ी को लेकर अड़े साधु संत, झुका प्रशासन

शैलेश शर्मा। चंबा

राधा कृष्ण अष्टमी के पावन पर्व पर आज दशनामी अखाड़े से पवित्र छड़ी निकली गई। वैसे तो इस निकलने वाली पवित्र छड़ी में साधु संत महंतो के इलावा जिला प्रशासन और नगरपालिका के लोग बेंड बाजाओ के साथ इसमें शिरकत करते है पर इस बार छड़ी यात्रा में केवल साधु समाज ही शामिल हुआ। इस पवित्र छड़ी यात्रा में किसी और का संलित नही होना दशनामी अखाड़े के साधु समाज के दिलो को गहरा आघात छोड़ गया ।

जिसके चलते साधु समाज के महंतों ने पवित्र छड़ी को मणिमहेश में न ले जाकर यहां के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण भगवान के समक्ष ही रख दिया। और आगे नहीं जाने का मन बना लिया। जैसे ही इस बात का पता विधायक के साथ जिला प्रशासन को चला तो वह तुरंत लक्ष्मीनारायण मंदिर में पहुंचे और साधु समाज के महंतों से इस गलती की माफी मांगी । तब कहीं जाकर महंत को समझाया गया और उसके बाद मणिमहेश के लिए छड़ी रवाना हुई।