हिमाचलः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छोटे साहबजादे ऑक्सीजन सेवा संस्था ने किया कैंडल मार्च

अंकित वालिया। कांगड़ा

रविवार 15 अगस्त के शुभ अवसर पर शाम 5ः00 बजे नगरपरिषद मैदान कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए छोटे साहबजादे ऑक्सीजन सेवा संस्था की तरफ से शाम को मैदान में कैंडल लाइट मार्च पास्ट निकाली गई। मैदान में कैंडल मार्च का शुभारंभ डॉक्टर राजेश शर्मा द्वारा किया गया। कैंडल मार्च में डॉक्टर राजेश शर्मा खुद भी मौजूद रहे।

मैदान पर मौजूद बच्चो ने अपनी अपनी मोमबत्ती, व भारतीय झंडे हाथ में लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसके बाद वापिस मैदान में आकर बच्चो ने आजादी के देश भक्ति गीतो पर व रंजीत सिंह योगी के योग छात्रों ने अपनी योग की प्रस्तुति दी। कैंडल मार्च के साथ मैदान में दीपमाला भी जलाई गई और आजादी के इस शुभ अवसर पर भव्य आतिशबाजी मैदान में की गई। संस्था में प्रमुख जसप्रीत सिंह सोनू ने लोगो से आजादी के इस शुभ अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया है।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर करीब 100 लोगो व बच्चो ने अपनी मौजूदगी दर्ज की। कैंडल मार्च में शामिल सभी प्रतिभागियों को छोटे साहिबजादे संस्था की ओर से सफेद रंग की टी-शर्ट भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में पुराने कांगड़ा से योगी रंजीत सिंह व उनके योग का प्रशिक्षण ले रहे छात्र, बास्केटबाल मैदान कांगड़ा के सभी खिलाड़ी, छोटे साहिब जादे संस्था की ओर से संस्था प्रमुख जसप्रीत सिंह सोनू, ववन, सक्षम, ईकबाल सिंह, हिमाचली डांस एकेडमी, स्वर सागर एकेडमी के बच्चे भी मौजूद रहे।