शिक्षा विभाग में कार्यरत 36 दैनिक वेतन भोगी बने नियमित कर्मचारी

एस के शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत हमीरपुर जिले के 36 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने नियमित कर दिया है। इसके साथ ही इनके दूसरे शिक्षण संस्थानों के लिए नए तबादला आदेश भी जारी हुए हैं। यह कर्मचारी 13 सालों से विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थे। दैनिक वेतनभोगी कर्मी के पद पर इन्हें करीब सात हजार रुपए मासिक वेतन मिलता था। नियमित होने के बाद अब 15 से 16 हजार मिलेगा। हालांकि, जिला हमीरपुर के पांच अन्य कर्मचारियों को भी यह लाभ मिलना था, लेकिन चार दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की पूर्व में मौत, जबकि एक कर्मी सेवानिवृत्त हो चुका है।

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान सोमनाथ जगोता, वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार राणा, महासचिव देश राज भरवाल, शिकायत समिति के अध्यक्ष लोकेश कपिल ने नियमित हुए सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बधाई दी है साथ ही प्रदेश सरकार और शिक्षा उपनिदेशक दिलबरजीत चंद्र का भी धन्यवाद जताया है।