समैला सिद्ध चानो मंदिर सड़क मार्ग की हालत खस्ता

एस के शर्मा । हमीरपुर

 

बड़सर विस क्षेत्र की अधिकांश सडक़ें इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। क्षेत्र में ऐसी अनेकों सडक़ें हैं, जिनमें कई बर्षों से गड्ढे पड़े हुए हैं। लेकिन आज दिन तक उन्हें नहीं सुधारा गया। इसके अलावा ऐसी भी अधिकतर सडक़ें हैं, जिनकी टारिंग एक बर्ष के भीतर ही उखड़ चुकी है और उनमें सफर  करना जोखिम भरा है। ऐसा ही एक मामला समैला मोड़ सडक़ मार्ग का है। इस सडक़ मार्ग को बने दो बर्ष ही हुए हैं, लेकिन यह सडक़ बनने के मात्र आठ महीने में ही क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गयी थी। विभाग ने इसे ठीक करवाने की कई बड़ी बड़ी बातें कही थी, लेकिन मरम्मत के आभाव के चलते अब यह लगभग आठ किलोमीटर सडक़ पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। विभाग ने आज दिन तक सडक़ की सुध नहीं ली। इस सडक़ मार्ग पर समैला में प्राचीन सिद्ध चानो मंदिर है, जहां मंगलवार और शनिवार हज़ारों की संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं का स्वागत टूटी फूटी सडक़ों से किया जाता है। हालांकिे कारोना महामारी के चलते सिद्ध चानों मंदिर बंद पड़ा हुआ है।

  • सडक़ मार्ग पर पड़े गढडे दे रहे दूर्घटना का न्यौता, विभाग वेखबर

बताते चलें कि उपमंडल के तहत आने वाले वाहर महीने दा परों से लेकर समैला मोड़ तक वाया सिद्ध चैना मंदिर समैला संपर्क मार्ग की हालत वर्तमान समय में इतनी खराब चल रही है कि आए दिन कोई न कोई दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहा है। इस सडक़ मार्ग पर मंगलवर व शनिवार को वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा होती है। इस सडक़ पर पड़े गढ्ढे वाहन चालकों की जान के दुश्मन बन चुके है। ऐसा नहीं कि सडक़ की हालत के बारे में लोक निर्माण विभाग को पता नहीं है। लेकिन इसके बावजूद विभाग इस सडक़ मार्ग को सही करने में अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

 

 

गौर रहे कि  करोड़ों रूपए खर्च करके यहां के गांववासियों को कई बर्षों बाद सडक़ जैसी मुलभुत सुविधा मिली थी, लेकिन विभाग की लापरवाही की बजह से यहां की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सडक़ की दुर्दशा सुधारने के लिए विभाग व प्रशासन से मांग की है।
उधर लोक निर्माण विभाग बड़सर सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि समस्या उनके ध्यानार्थ है। शीघ्र ही समस्या का हल किया जायेगा वाकि क्षेत्र की अधिकतर सडक़ों को सुधारा