बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

स्वयंसेवी हर तरह की सेवा के लिए तैयार पहुंचा रहा जरूरतमंद तक सामग्री

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

बटवाल फाउंडेशन खनियारा ने खनियारा व आस पास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। संस्था के महासचिव राजेश कुमार गोरा ने बताया कि फाउंडेशन कोविड-19 के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल पूरे गांव को सैनिटाइजेशन करने के साथ-साथ जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया गया व जहां दवाइयों की जरूरत पड़ रही थी वहां दवाइयों को पहुंचाया जा रहा था, इसके अलावा फाउंडेशन की मातृशक्ति ने अपने घरों में मास्क तैयार करके दिए जिन्हें अन्य लोगों में वितरित किया गया।

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन लगातार लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रखे हुए हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज कुमार के दिशानिर्देशानुसार इस वर्ष भी फाउंडेशन के स्वयंसेवी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। जरूरतमंदों तक सामान पहुंचा रहे हैं। इसका अलावा टास्क फोर्स के तहत 25 से 30 लोगों के नंबर अपने समूह में सार्वजनिक किए गए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर कोई भी संपर्क कर सकता है। इसी कड़ी में खनियारा में सैनिटाइजेशन किया गया। जिसमें

अध्यक्ष सहित कोषाध्यक्ष राजेंद्र हिप्पी, संयुक्त सचिव शशि कुमार, प्रचार सचिव सूरज कुमार व प्रचार सचिव सुनील कुमार ने सैनिटाइजेशन में अग्रणी भूमिका निभाई। सभी स्वयंसेवी अन्य कल्याण की गतिविधियों में जुटे हुए हैं। महासचिव ने सभी स्वयंसेवियों का आभार व्यक्त किया है और उन्हें इसी तरह से अपने जज्बे व हिम्मत को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है। फाउंडेशन के स्वयंसेवी खनियारा एगेंस्ट कोविड-19 संगठन में भी काम कर रहे हैं और कहीं भी कोई आवश्यकता पड़ रही है तो अपनी सेवाएं दे रहे हैं।