दुर्गम गांव के 110 घरों को किया सेनीटाइज : डोगरा

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने जारी बयान  में बताया के आज गवारडू पंचायत के सबसे दुर्गम गाँव कुसवाड व मुझाड के 110 घरों को सैनेटाईज्ड किया गया है और सभी परिवारों को हैंड सैनेटाईजर भेंट किए गए। डोगरा ने बताया कि यह दोनों गाँव पहाड़ी के काफ़ी ऊपर तथा बाकर खड्ड के साथ लगते हैं तथा गाँव को जाने के लिए सड़क मार्ग नहीं है। इस कारण यहाँ पहुँचना बहुत जटिल कार्य हो जाता है बावजूद इसके  हमारी सैनेटाईजेशन टीम ने सुबह सात बजे गांव में पहुँच कर दस बजे तक तीन घण्टे लगातार काम करके पूरा गाँव सैनेटाईज्ड कर दिया।

डोगरा ने बताया के गवारडू पंचायत में सैनेटाईजेशन के काम का आज  सातवाँ दिन था और यह मुहिम पूरे 14 दिन चलेगी कोरोना वॉयरस को खत्म करने के लिए । इस काम में आज अरुण कुमार, सुरिंदर सिंह, वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार(वार्ड पंच ) दिनेश कुमार (सन्नी), कमलेश कुमार (काकू) भूरी (सुनील कुमार) संजीव कुमार (संजू) मनोज कुमार (बिल्ला) आदि ने डोगरा का साथ दिया ।

 

रविन्द्र सिंह डोगरा ने जानकारी देते हुए कहा कि, तीन -तीन के ग्रुप में युवाओं को बांटा गया था ताकि  दुर्गम गाँव का कोई भी परिवार और घर सैनेटाईजेशन से छूट ना जाये।


रविन्द्र सिंह डोगरा ने पत्रकारों से कहा के हमारे लिए थोड़ी दिक्कत की बात हो गई थी  क्योंकि दो – दो  पाजिटिव केस आने के बाद बयालीस सैपंल गवारडू से लिए गए थे जिनकी आज रिपोर्ट आनी थी परंतु अभी तक जानकारी मिली नहीँ उक्त रिपोर्टस की , परंतु मेरा अनुमान है के शायद सब निगेटिव ही होंगी और अगर ऐसा हुआ तो हमारी बाकी की टीम भी कल सुबह से सैनेटाईजेशन के काम में लगेगी जिससे प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड को सैनेटाईज करने में आसानी होगी ।