कैप्टन संजय पराशर ने राज्यपाल को दिया परागपुर में सम्मान समारोह में शामिल होने का न्यौता

उज्जवल हिमाचल। डाड़ासीबा

देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर जसवां-परागपुर क्षेत्र में आयोजित होने जा रहे आजाद हिंद फौज के सैनिक परिवारों के सम्मान समारोह में कैप्टन संजय ने प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। बुधवार को पराशर ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे तमाम सामाजिक सरोकारों पर भी विस्तार से चर्चा की। राज्यपाल आर्लेकर ने पराशर के प्रयासों की सराहना की है।

आजाद हिंद फौज के सैनिकों परिवारों को नौ नवंबर को संजय करेंगे सम्मानित…

कैप्टन संजय देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर परागपुर के नक्की में नौ नवम्बर को जिला कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर के आजाद हिंद फौज के सैनिकों व उनके परिवारों के सम्मान में समारोह आयोजित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम मेजर जनरल (डॉ) जी.डी बक्शी, एस एम,वी एस एम (रिटायर्ड), संपादक-इंडियन मिलिट्री रिव्यू एंव सुरक्षा विशेषज्ञ मुख्य अतिथि होंगे। संजय ने राज्यपाल आर्लेकर को इस कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया है। राजभवन में अाधे घंटे से ज्यादा चली मुलाकात में संजय व उनकी पत्नी सेानिका ने उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी राज्यपाल को बताया। संजय ने राज्यपाल को उनके गांव स्वाणा में आने का भी निमंत्रण दिया और गांववासियों की तरफ से शाल उन्हें भेंट की।

हर हाल में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की करेंगे मदद… 

इस भेंट में सोनिका पराशर ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने व संजय ने यह निर्णय लिया था कि वे हर हाल में संक्रमण से पीड़ित मरीजों की मदद करेंगे। कोरोना की दूसरी लहर आने पर उन्हाेंने करोड़ों रूपए की दवाईयां व मेडीकल उपकरण जिला कांगड़ा व ऊना प्रशासन को उपलब्ध करवाए। इसके अलावा विदेश से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आयात करवाकर पांच विधानसभा क्षेत्रों के उन मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था की, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पराशर दंपति ने बताया कि वे प्रदेश में शिक्षा व रोजगार को लेकर भी विजन के तहत कार्य कर रहे हैं और उनके माध्यम से अब तक करीब चार सौ युवाओं को राेजगार प्रदान किया जा चुका है। वहीं, संजय ने बताया कि उनकी कंपनी ने प्रदेश में तीन मर्चेंट नेवी के कार्यालय खोले हैं और अगले वर्ष जिला मुख्यालय कांगड़ा में भी कार्यालय खोलने की तैयारी चल रही है।

युवाओं रोजगार दिलवाने के प्रयास जारी…

इसके पीछे उदे्श्य यह है कि युवाओं को घर-द्वार पर ही रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए सकें। संजय ने हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन द्वारा नाविकों के हित में किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया और बताया कि कोरोनाकाल में विदेश में फंसे नाविकों की वतन वापसी करवाई गई और पुन: उन्हें रोजगार दिलवाने में ऐसोसिएशन ने एक जरिए का कार्य किया। पराशर ने बताया कि उनका प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक प्रदेश के पांच सौ युवाओं को नौकरी प्रदान की जाए। इसके लिए प्रयास जारी हैं।

अब तक क्षेत्र में कर चुके हैं 12 मेडीकल कैंप आयोजित…

बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के अलावा वह शिक्षण संस्थानों को मजबूत करने, स्वास्थ्य संस्थानों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समाज में आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों की निराश्रित महिलाओं को पेंशन के अलावा होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान कर रहे हैं। बताया कि जसवां-परागपुर क्षेत्र को माेतियाबिंद मुक्त करने का उन्होंने संकल्प लिया है और इसके लिए अब तक वह क्षेत्र में बारह मेडीकल कैंप भी आयोजित कर चुके हैं

सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का किया आह्वान…

पराशर ने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों की इस समस्या का समाधान होने तक वह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। राज्यापल राजेन्द्र आर्लेकर ने पराशर दंपित द्वारा शिद्दत निभाए जा रहे सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर हिमाचल सीफेर्रस एसोसिएशन के थर्ड ऑफिसर सिद्धार्थ शर्मा और कैप्टन संजय व सोनिका के दोनों बेटे अभय व पावन भी उपस्थित रहे।