संजय पराशर ने डाडासीबा में दी चौदह युवाओं को नौकरी की स्पांसरशिप

इस वर्ष एक हजार युवाओं को नौकरी देने का कैप्टन संजय ने कर रखा है एलान

मर्चेंट नेवी युवाओं के साथ संजय पराशर

उज्जवल हिमाचल। डाडासीबा

प्रदेश व जसवां-परागपुर क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार की गांरटी बन चुके कैप्टन संजय ने डाडासीबा में एक बार फिर मर्चेंट नेवी में नौकरियां का पिटारा खोला है। रविवार को कंपनी के स्थानीय कार्यालय में पराशर द्वारा साक्षात्कार लिए गए और कुल चौदह युवाओं को नौकरी की स्पांसरशिप प्रदान की है। मर्चेंट नेवी का कोर्स व डिप्लोमा करने के बाद उक्त युवा सीधे जहाज पर नौकरी पाएंगे। साक्षात्कार में उर्तीण युवा जिला कांगड़ा व ऊना के रहने वाले हैं।
दरअसल कोरोना के बाद बेरोजगारी से उपजे हालात को लेकर निराश व असहाय युवाओं के लिए पराशर ने बीते वर्ष में भी अहम भूमिका निभाई।

जब कोरोना के कारण लंबे समय में सब कुछ रुक चुका हुआ प्रतीत हो रहा था तो ऐसी स्थिति में रोजगार का दूसरा नाम बनकर कैप्टन संजय पराशर प्रदेश के युवाओं के लिए संकट मोचक बने। प्रदेश के युवाओं को हिमाचल के तीन मर्चेंट नेवी कार्यालयाें के माध्यम से रोजगार की गारंटी और एजेंटगिरी से बड़ी राहत मिलती हुई दिखी। कुल 497 युवाओं को मर्चेंट नेवी और अन्य कार्यालयों में रोजगार दिया। अब यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। इस वर्ष भी संजय ने संकल्प लिया है कि एक हजार युवाओं को मर्चेंट नेवी और विभिन्न कार्यालयों में नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा देश की नामी कंपनियों को जसवां-परागपुर में कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

रविवार को डाडासीबा कार्यालय में 14 युवाओं को मर्चेंट नेवी में जीपी रेटिंग और सीसीएमसी में नौकरी की स्पांसरशिप दी है। बणी पंचायत के सदवां के राहुल धीमान, कांगड़ा के सहल के विशान पराशर, घमरूर के कर्ण कुमार व वंश, गगरेट से नितिश चौधरी, पीरसलूही से अतुल कपूर, नंगल चौक से आशुतोष का चयन सीसीएमसी कोर्स के लिए किया गया है तो टिप्परी के मंजीत सिंह, खड्ड के पंकज कुमार, अपर परागपुर से गौरव राणा, बणी पंचायत के मैरा से शुभम, देहरा के फुलवाड़ा से सौरभ ठाकुर, हार-मिट्टां से अनिकेत और चन्नौर से यशदीप सिंह को पराशर ने डाडासीबा में अपनी कंपनी की स्पांसरशिप लेटर दिया।

चयनित हुए युवाओं ने बताया कि कैप्टन संजय ने पहले बेबीनार के माध्यम से उन्हें जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। उसके बाद उन्होेंने रोजगार के द्वार तक पुहंचाकर उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया है। वहीं, संजय पराशर का कहना है कि जसवां-परागपुर पूरे प्रदेश में रोजगार का हब बने, इसके लिए उन्होंने प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अगले एक वर्ष में वह एक हजार युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार से जोड़ेंगे। आने वाले दिनों में मर्चेंट नेवी में और नौकरियों के द्वार खाेले जाएंगे और विभिन्न शिपिंग कपंनियों को इस क्षेत्र में अपने कार्यालय खोलने के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है। कहा कि जिला कांगड़ा के डाडासीबा, परागपुर व रक्कड़ सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के बच्चों को मर्चेंट नेवी में रोजगार के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।