संस्कार संस्था ने असहाय योजना के तहत बढ़ाए मदद के हाथ

सुरिंद्र सिंह सोनी। घुमारवीं

आर्थिक रूप से कमजोर व विशेष परिस्थितियों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए संस्कार संस्था छात्र असहाय योजना के तहत घुमारवीं के 30 बच्चों की आर्थिक मदद कर रही है। कोई भी ऐसा छात्र न हो जो पैसों के अभाव के कारण अपनी पढ़ाई से वंचित रह जाए। यह बात संस्कार संस्था के संस्थापक सदस्य महेंद्र धर्माणी ने कही।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत पहली से जमा दो कक्षा के बच्चे शामिल होंगे। पहली से आठवीं तक एक हजार 9वीं व 10वीं को 1500 रुपए और 11वीं और 12वीं के बच्चों को 2000 वार्षिक दिए जाएंगे। ये सहयोग राशि इन बच्चों को प्रतिवर्ष दी जाएगी।

महेंद्र धर्माणी ने कहा कि इनके इसके अलावा भी अगर इन बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो भी इनकी मदद की जाएगी। छात्र असहाय योजना के अंतर्गत पहले चरण में 10 बच्चो को शामिल किया गया है। इस दस बच्चो को परांचल गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में इन 10 बच्चो 15000 रुपये की आर्थिक मदत की गई।

इन 10 बच्चों के अलावा अभी संस्था 20 बच्चों को और आर्थिक मदद करेगी। जिनमें अनाथ छात्रों को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी।

इसके अलावा दूसरी वरीयता में पितृहीन छात्रों, तीसरी में मातृ हीन तथा चौथी वरीयता में विकलांग बच्चों को रखा गया है। इसके अलावा वह छात्र भी छात्रवृत्ति पाने के हकदार होंगे जिनके माता-पिता विकलांग हैं इनके अलावा जो आर्थिक रूप से कमजोर है वो भी इस योजना में लिए जाएंगे । ऐसे सभी छात्र संस्था के अध्यक्ष अमृतलाल कतना के मोबाइल 94184 52877 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य कुंदन रतवान, तिलक धर्माणी, संदीप, अनिल, बाबूलाल, बिसन दत्त, राम चंद, राकेश कुमार, विक्रांत शर्मा, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।