निराश्रित बेटी की शादी पर संतोष कुमारी ने घर का किया भ्रमण

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

महिला एवम बाल विकास विभाग परियोजना रैत के अंतर्गत सुख आश्रय योजना के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमारी द्वारा झरेड पंचायत के स्वर्गीय मदन लाल और स्वर्गीय सुनमा देवी की निराश्रित बेटी मोहिनी की शादी के उपलक्ष्य पर घर का भ्रमण किया गया  शगुन देकर बेटी को शादी की शुभकामनाएं दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत ने बताया गया की सुख आश्रय योजना के तहत निराश्रित बच्चों की शादी पर 2 लाख रुपए तक एक मुश्त राशि का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है

जिसके लिए इस बेटी की शादी पर मिलने बाली राशि के लिए पहले से ही बिभाग द्वारा आवेदन कर दिया गया है । इस अवसर पर परियोजना अधिकरी सहित पंचायत प्रधान झरेड अरुण कुमार समस्त सुपरवाइजर ब बेटी के घर के रिश्तेदार और परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें