सान्या ने स्कूल में प्रथम आकर झटके 95.6 प्रतिशत अंक

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर निवासी सान्या आहुजा ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के नतीजों में अपने स्कूल में प्रथम स्थान के साथ 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस सुंदरनगर की बेटी ने जमा दो में नान मेडिकल के नतीजों में कुल 500 अंकों में से 478 अंंक प्राप्त किए हैं। सान्या चमुखा की रहने वाली हैं और भविष्य में आईएएस अधिकारी के तौर पर नियुक्त होकर देश की सेवा करना
चाहती हैं।

सान्या ने कहा कि अब वे इंग्लिश में आनर्स के तौर पर स्नातक डिग्री प्राप्त करेंगी और इसके साथ प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं की भी तैयारी करेंगी। उन्होंने यह मुकाम बिना किसी टयूशन और कोचिंग से प्राप्त किया है। सान्या ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार, अध्यापकों और भगवान को दिया है। सान्या के पिता संजय आहुजा बिजनेस करते हैं और माता सोनिया आहुजा गृहणी हैं। सान्या सुंदरनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है।