बिझड़ी में एसबीआई की शाखा खोलने की मांग

एसके शर्मा । हमीरपुर 

उपमंडल बड़सर के ढटवाल क्षेत्र के मुख्य क्षेत्र बिझड़ी में पिछले लंबे समय से एसबीआई बैंक शाखा खोलने की मांग की जा रही है। कारण ये है कि ढट्वाल का ये इलाका सैनिक बहुल्य है व यहां के लगभग हर दूसरे घर में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने वाले जवान रहते हैं। सेना में सेवाएं दे रहे व भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि एसबीआई बैंक शाखा की दूरी बिझड़ी से 8 किलोमीटर है, जबकि अन्य इलाकों से इसकी दूरी दर्जनों किलोमीटर दूर पड़ती है। ऐसे में वृद्ध वीरांगनाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों व वर्तमान में सेवाएं दे रहे जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बैंक तक पहुंचने में इन लोगों का काफी धन व समय बर्बाद हो जाता है। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ढटवाल के मुख्य क्षेत्र बिझड़ी में इस समय मात्र एक ही बैंक अपनी एटीएम सेवाएं दे रहा है। कई बार लोगों को कुआं चौक से पैदल एटीएम तक जाकर भी मायूस खाली हाथ लौटना पड़ता है।
बताते चलें कि बिझड़ी क्षेत्र आस पास की दर्जनों पंचायतों का केंद्र बिंदु है। अगर यहां एसबीआई बैंक ब्रांच खुलती है, तो ये देश सेवा में लगे सैनिकों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी लाभदायक साबित होगा। लेकिन दिक्कत ये है कि ढटवाल क्षेत्र को हमेशा से हाशिए पर रखा गया है। चुनावों के समय हर राजनीतिक  गतिविधि की शुरुआत इसी क्षेत्र से होती है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर ये क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ ही पाया जाता है। शायद यही कारण है कि ब्लाक हैडक्वार्टर व तहसील कार्यालय होने के वावजूद भी यहां मात्र एक एटीएम कार्य कर रहा है। क्षेत्र के रिटायर्ड सूबेदार कुलदीप सिंह, नायक नरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार विपन सिंह, सूबेदार विजय सिंह, संजीव कुमार, रोमी कुमार, कमल कुमार, ललित कुमार, तेजपाल सिंह सहित अन्यों ने मांग है कि बिझड़ी में शीघ्र एक एसबीआई बैंक ब्रांच खोलेने के साथ ही कुआं चौक में शीघ्र ही एक एटीएम स्थापित किया जाए। अब देखना ये है कि यहां कब तक दूसरा एटीएम व एसबीआई बैंक ब्रांच स्थापित हो पाती है।