कैंटीन में ग्रोसरी सामान बिक्री की समयसारणी जारी

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर कैंटीन में किराना की बिक्री के लिए समयसारणी निर्धारित की गई है। सामान लेने के लिए पंचायतों से संबंधित लोगों को आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। कैंटीन के प्रबंधक ने कहा कि एक मार्च को कड़साई, ननावां, कलहौण, ज्योली देवी, 2 मार्च को क्याराबाग, सठवीं व घोड़ी धवीरी, 3 मार्च को लठियाणी, बुढ़ाण, त्यूंगली व तनोह, 4 मार्च को गलोड़, उट्टप, मैड़, लाहड़, सरेड़ी व नारा, 5 मार्च को धनेटा, पंसाई, मंसाई, कश्मीर व पनयाली, 8 मार्च को कुलहेड़ा, मोरसू, सौर, भोटा, मक्कड़ व बलौनी, 9 मार्च को कनोह, हड़ेटा, गाहलियां व टिक्कर राजपूतां, 10 मार्च को कलवाल, समैला, रैली व जजरी, 11 मार्च को बणी, भकरेड़ी, जौड़ेअंब व पथ्लयार, 12 मार्च को अरलु, जसाणा, पिपलु, सिहाणा, चमियारी, सुखडियाल में बिक्री की जाएगी।

इसके साथ ही करमाली व मलांगर, 15 मार्च को बड़सर, झंझयानी, ग्यारह ग्रां व बल्याह, 16 मार्च को उसनाड़ कलां, शाहतलाई, कोसरियां व नघियार, 17 मार्च को बिझड़ी, बल्ह बिहाल, लोहडर व कठियाणा, 18 मार्च को समताणा, धंगोटा, ददवीं, भैल व जनैंहन, 19 मार्च को धनेटा, बंगाणा, डोहगी, हटली व धुंधला, 20 मार्च को सोहारी, करेर व पाहलू, 26 मार्च को चकमोह, दलचेहड़ा, धबडिय़ाणा व गारली, 27 मार्च को घंघोट व सकरोहा, 30 मार्च को जमली, बड़ा ग्रां, महारल, बल्ह बिहाल व कठियाना, 31 मार्च को टिप्पर, दांदडू, पाहल व धनेड़ में संबंधित पंचायत के लोगों को बड़सर कैंटीन में ग्रोसरी से संबंधित सामान की बिक्री की जाएगी।