स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे छात्रों ने बैसाखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया

अंकित वालिया । कांगड़ा

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे छात्रों ने बैसाखी के शुभ अवसर पर बैसाखी का त्यौहार पूरी धूमधाम के साथ मनाया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके स्कूल प्रांगण में बैसाखी की धूम मचाई। नन्हे छात्रों ने कार्यक्रम का आरंभ गुरबाणी सुनाकर किया। उसके बाद छात्रों ने बैसाखी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें बैसाखी और पंजाब की झलक प्रस्तुत की गई।

प्रिंसिपल आरती शर्मा ने छात्रों को भी बैसाखी की जानकारी देते हुए कहा सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसलिए ये दिन सिख समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। सिख धर्म की स्थापना के साथ इस त्योहार को फसल पकने के रूप में भी मनाया जाता है। स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में सभी धर्मों का महत्व समझते हुए छात्रों के समक्ष समय-समय पर होने वाले त्योहारों को मनाया जाता है तथा उनका महत्व भी समझाया जाता है, जिससे छात्रों के अंदर सभी धर्मों के लिए सम्मान बना रहे।