स्कूल एसोसिएशन की बैठक, बच्चों की सुरक्षा के प्रबंधों बारे किया विचार-विमर्श

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों द्वारा गठित इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष गुलशन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला कांगड़ा के अधीन पड़ते क्षेत्र रेत में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर चीफ पैटर्न अरविंद डोगरा एवं सुखविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा, प्रैस सचिव विशाल महाजन एवं वरिष्ठ सदस्य सन्नी महाजन उपस्थित हुए। इस दौरान हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई नई हिदायतों के चलते पहली फरवरी से स्कूल खोलने एवं कोविड-19 को लेकर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले प्रबंधों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. गुलशन कुमार ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से राज्य में सभी स्कूल बंद पड़े थे, लेकिन अब हिमाचल सरकार की ओर से जारी नई हिदायतों के तहत पहली फरवरी से स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इसके चलते आज स्कूलों की मैनेजमेंट द्वारा गठित एसोसिएशन की ओर से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रबंध एवं तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में संक्रमण से बचाव हेतु सभी एहतियात के प्रबंध किए जाएंगे।

इसके साथ ही बच्चों को अपने अभिभावकों से स्कूल आते स्वयं स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर महासचिव वासु सोनी, कैशियर संजय सौगुनी, संयुक्त सचिव राकेश खेर, रामकिशोर, कृष्णा अवस्थी, मुनीष अवस्थी, गुरपाल सिंह पठानिया, मलकीत राणा, रोशन लाल शर्मा, राजीव शर्मा, उदय सिंह, करनाल मोहिन्द्र, गुरपाल सिंह, मैडम कृष्णा अवस्थी आदि उपस्थित थे।