प्राकृतिक खेती के बारे में स्कूली छात्रों को किया जागरूक

संजीव कुमार। गोहर

कृषि प्रौधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मंडी विकास खंड गोहर की ओर से गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांज में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके लाभ भी बताए। एक दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल के लगभग पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। कृषि विकास खंड गोहर से आए हुए खंड तकनिकी प्रबंधक ठाकर सिंह तथा सहायक तकनिकी प्रबंधक बंटी राम और सहायक तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार ने विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रूप से प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले सभी घटकों की भी जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के कृषि अध्यापक राकेश कुमार और मास्टर ट्रेनर माया राम और कमल देव सोनी भी उपस्तिथ रहे।

यह भी देखें : पेंशन कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, जल्द हो कमेटी का गठन…