हिमाचल कैबिनेट : 27 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं तक लगेगी कक्षा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो शिमला में की जा रही है। बैठक में 27 सितंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। 27 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगेंगी। पहले 3 दिन दसवीं और 12वीं व अगले 3 दिन 9वीं और 11वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों के लिए बनाए गए माइक्रो प्लान से भी कैबिनेट की बैठक में सरकार को अवगत करवाया गया। बीते कल शिक्षा विभाग में स्कूलों को लेकर एसओपी जारी कर दी थी। फ़िलहाल सरकार ने 25 सितंबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रखे हैं। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में 8000 मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती को भी हरी झंडी दी गई है। इसमें मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर आधे और आधे पद आवेदनों के आधार पर एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के माध्यम से भरे जाएंगे।