कोरोना संकट के 11 महीने बाद प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक बच्चों की होगी निगरानी

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना संकट के 11 महीने बाद अब प्रदेश के स्कूलों में कल यानी सोमवार से रौनक लौटेगी। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सोमवार से पांचवीं से लेकर जमा दो तक की कक्षाएं शुरु होंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी स्कूलों के प्रवेश द्वार पर छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी उसके बाद ही कैंपस में आने की अनुमति दी जाएगी। बताया गया कि छात्रों को स्कूल में आने केलिए अनिवार्य शर्त नहीं रखी गई है, लेकिन कोविवड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक निगरानी रखी जाएगी।

  • कोई स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो स्कूल 48 घंटे के लिए रहेगा बंद

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के किसी बच्चे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो संबंधित स्कूल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं, बल्कि स्कूल का कोई भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उस स्थिति में भी स्कूल 48 घंटे केलिए बंद रहेगा। हालांकि 15 फरवरी से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल खुल रहे हैं, इसमें अभी कान्वेंट स्कूल प्रबंधनों ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है।