शिक्षा मंत्री से मिला विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिमला में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से भेंट कर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया इस मौके पर संघ ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में उनके मांग उठाई है कि विज्ञान अध्यापकों का प्रायोगिक भत्ता जो वर्ष 2002 से 150 रुपये है को बढ़ाकर 1000 रुपये करने, प्रशिक्षित विज्ञान और कला अध्यापक जो अपना 15 साल का कार्यकाल टीजीटी के रुप में पूरा कर चुके है।

उन्हें 15 वर्ष के उपरांत विशेष वेतनवृद्वि प्रदान की जाए। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में मुख्यध्यापक का पद आरटीई नियन 2009 के तहत मिडिल स्कूलों में सृजित किया जाए। प्रधानाचार्य पद के लिए मुख्यध्यापक व प्रक्ताओं का अनुपात 60:40 किया जाए और वर्ष, 2008 में अनुबंध पर आरएंडपी नियम व बैचवाईज नियुक्त अध्यापकों को उनकी नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता दी जाए।

नरेंद्र ठाकुर ने बताया इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया शिक्षा मंत्री ने संघ की सभी मांगों को गौर से सुना है और आश्वस्त किया है कि कोरोना महामारी का दौर समाप्त होते ही उनकी मांगों का प्रमुखता से निवारण किया जाए। प्रतिधिमंडल में लवलीन, अवनीश कुमार, कुलदीप कुमार, पवन वर्मा, अशोक वालिया, विजय शर्मा, डोले राम, सुनील कुमार, दूर सिंह व तेजराम शामिल रहे।