डेयरी फार्म में भड़की आग से मवेशियों को बचाते झुलसा व्‍यक्‍त‍ि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।ऊना

उपमंडल अम्ब की बेहड़ जसवां पंचायत के बागड़ू डेयरी फार्म में आग लगने से मवेशी झुलस गए। डेयरी फार्म में काम करने वाला व्‍यक्‍त‍ि भी आग की लपटों की चपेट में आ गया। अग्निकांड में पांच भैंसे दो उनके बच्चे, एक गाय बुरी तरह से झुलस गई। गनीमत रही कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग ने समय रहते मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया, अन्यथा स्थिति और भी दर्दनाक हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे बागड़ू गांव में स्थित रफीक मुहम्मद पुत्र रमजान दीन की डेयरी फार्म के शेड के बरामदे में भैंसों को हवा से बचाने के लिए लगाए घास भूस व सरकंडों की दीवारों में अचानक आग लग गई। जिस कारण बरामदे में बंधी भैंसे आग की चपेट में आ गईं।

 

इस दौरान आग से घिरे पशुओं की आवाज सुनकर डेयरी फार्म पर भैसों की देखभाल करने करने वाला सादिक अली भी बचाव के लिए दौड़ा और उसने हिम्मत दिखाते हुए अंदर बंधी भैसों को खूंटे से खोलकर बाहर निकाला। लेकिन इस जद्दोजहद में कुछ मवेशी व व्‍यक्‍त‍ि आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायल व्‍यक्‍त‍ि को सिविल अस्पताल अम्ब में इलाज के लिए लाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है।

 

वहीं, डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। डेयरी में आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है।