एसडीएम ने राष्ट्रीय पोषण अभियान जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

विनय महाजन। नूरपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को नूरपुर में राष्ट्रीय पोषण माह एवं मातृ वंदना सप्ताह के अवसर पर खंड स्तरीय राष्ट्रीय पोषण अभियान जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे एसडीएम अनिल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वन मंत्री की पत्नी वंदना पठानिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भारद्वाज ने कहा कि पहली से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है, जबकि पहली से 7 सितंबर की अवधि को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सही खानपान व देखभाल न होने के कारण आज भी गर्भवती महिलाएं व बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने माताओं से अपने बच्चों के भोजन पर पूरी नजर रखने के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार देने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व इसके प्रति सतर्कता बरतने का आग्रह किया। उन्होंने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल से पूरा करने को कहा, ताकि कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सके।

उन्होंने लोगों से भी इस अभियान की सफलता के लिए आगे आने एवं इसे जन आंदोलन बनाने की अपील की है, ताकि लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। वंदना पठानिया ने महिलाओं और बच्चों को अपने सही खानपान पर विशेष ध्यान देकर पोषण में सुधार लाने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर सीडीपीओ अशोक शर्मा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।