प्री मानसून की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक

पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटियों के गठन करने के आदेश

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

ज्वालामुखी में उपमंडल अधिकारी अंकुश शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को बरसात के मौसम के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और आज से ही मानूसन की तैयारियां शुरू करने को कहा है, जिसके लिए आज से ही जेसीबी और कर्मचारी लगाकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। प्री मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए कि वह पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन कमेटियों का गठन कर उन्हें आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें।

उन्होंने आईपीएच विभाग से जिला में बारिशों के दौरान एकत्रित होने वाले पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन जगहों को चिन्हित करें जहां बरसात के समय भूमि कटाव होने या सड़क अवरुद्ध होने की संभावना ज्यादा हो, जिससे वहां पहले से ही मशीनरी का प्रबंध किया जा सके। एसडीएम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कि वे सभी स्थानों पर तीन माह का आवश्यक वस्तुएं एवं गैस सिलेंडर का भंडारण करना सुनिश्चित करें, जिससे आपदा के समय लोगों को दिक्कतें न आएं।

स्वास्थ्य विभाग को भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समय रहते दवाइयां पहुंचाने के लिए कहा। इसके साथ ही नगर परिषद को भी सभी नालियां, रास्ते, नाले व सड़के साफ करने को कहा। इसके साथ ही बिजली बोर्ड को भी निर्देश दिए कि बरसात के दिनों में बिजली की खपत ज्यादा होती है और कट भी लगते हैं, जिसके लिए तारो की मरम्मत व उचित रख रखाव किया जाए। पुलिस विभाग को भी बसों की ओवरलोडिंग और स्कूल बसों की ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश दिए और यातायात नियमो के पालन करवाने की भी हिदायत दी।

इसके साथ ही जर्जर हो चुकी बिल्डिंग व स्कूल बिल्डिंग की रिपोर्ट भी तैयार करने को कहा। पशु विभाग को मानसून में तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि पशुओ से कई बीमारियां फैलती है। इसलिए पशुओ का सही से इलाज संभव होना चाहिए। इस मौके पर बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता कर्ण गुलेरिया, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, जगदीश शर्मा तहसीलदार, कनिष्ठ अभियंता के अलावा खाद्य नागरिक आपूर्ति, खंड विकास, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, राष्ट्रीय पशु पालन और जल परियोजनाओं के अधिकारियों ने भी भाग लिया।