कोरोना सेंपलिंग टेस्ट हेतु रोस्टर जारी : SDM

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने लोगों से यह अपील की है कि कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रारूप को देखते हुए, प्रत्येक व्यक्ति जिस किसी में भी बुखार, सर्दी, गले में खराश, कमजोरी, स्वाद न आना आदि कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं। कृपया वह व्यक्ति अति शीघ्र अपनी कोरोना जांच करवाएं तथा स्वयं, परिवार व समाज को स्वास्थ्य रखने में अपना सहयोग दें। हिम सुरक्षा अभियान के तहत डोर-टू-डोर काम करने वाली आशा वर्कर तथा स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। साथ ही एसडीएम ने यह जानकारी दी है।

लोगों की सहूलियत के लिए कोरोना टेस्ट के सैंपल लेने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसका विवरण निम्नलिखित है। पीएचसी तियारा तथा पीएचसी दाढ़ी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सैंपल लिए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति यदि यहां पर जांच करवाना चाहता है, तो वह 11:00 बजे पहुंचकर अपना नाम रजिस्टर करवाएं। इसी के अतिरिक्त करोना सैंपलिंग के लिए एक अन्य रोस्टर भी जारी किया गया है।

जिसमें पीएचसी तियारा पहली दिसंबर, 2020, पीएचसी ईच्छी दिसंबर, 2020, पीएचसी मोरथ जसाई 3दिसंबर, 2020, पीएचसी ताकीपुर 4दिसंबर, 2020, पीएचसी बगली 5 दिसंबर, 2020, पीएचसी घीन 7दिसंबर, 2020, पीएचसी मंडल 8 दिसंबर, 2020, सीएचसी लंज 9 दिसंबर, 2020, पीएचसी खनियारा 10 दिसंबर, 2020, पीएचसी दाढ़ी 11 दिसंबर, 2020, पीएचसी ईच्छी 14 दिसंबर, 2020, पीएचसी मोरथ जसाई  में सैंपलिंग
ली जाएगी।

इसके साथ ही 15 दिसंबर, 2020, पीएचसी तकीपुर 16 दिसंबर, 2020, पीएचसी बगली 17 दिसंबर, 2020, पीएचसी घीन 18 दिसंबर, 2020, पीएचसी मंडल 19 दिसंबर, 2020, सीएचसी लंज 21 दिसंबर, 2020, पीएचसी खनियारा 22 दिसंबर, 2020, पीएचसी दाढ़ी 23 दिसंबर, 2020, पीएचसी इच्छी 26 दिसंबर, 2020, पीएचसी तियारा 28 दिसंबर, 2020, पीएचसी मोरथ जसाई 29 दिसंबर, 2020, पीएचसी बगली 30 दिसंबर, 2020, तथा सीएचसी लंज में 31 दिसंबर, 2020, को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है।