लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कर्रवाईः SDM कांगड़ा ईशांत जसवाल

किसी भी प्रकार के बहकावे या लालच में आए बिना अपने वोट का करें सही उपयोग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार समस्त मतदाताओं व प्रत्याशियों को यह सूचित किया जाता है कि लोकसभा चुनावों में किसी भी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनावों के दौरान किसी प्रकार की धनराशि या अन्य किसी भी प्रकार से पारितोषिक का लेनदेन किया जाता है, जिससे चुनाव प्रभावित हो, ऐसे लोगों के विरुद्ध चुनाव आयोग द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मशाला द्वारा चुनावों को निष्पक्ष करवाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। उन्होंने जिला स्तर के अतिरिक्त उपमंडल क्षेत्रों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करवाए हैं। इन कंट्रोल रूम में कोई भी व्यक्ति यदि कहीं पर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश होते हुए देखता है तो इसकी जानकारी वह यहां दे सकता है। इसी विषय पर एआरओ एसडीएम कांगड़ा आईएएस अधिकारी ईशांत जसवाल ने बताया कि कांगड़ा उपमंडल क्षेत्र में यदि कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी इस प्रकार की घटना होते हुए देखता है जिससे चुनाव प्रभावित होते हो तो उसकी जानकारी वह एसडीएम कार्यालय कांगड़ा द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में दूरभाष नंबर 01892,264500 पर दे सकता है।

प्रत्येक व्यक्ति अपने मत का प्रयोग अवश्य करें

चुनावों को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है। अतः समस्त लोगों को सूचित किया जाता है कि लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष करवाने में अपना-अपना सहयोग दें। किसी भी प्रकार के बहकावे या लालच में आए बिना अपने वोट का निष्पक्ष उपयोग करें। उन्होंने कहा निष्पक्ष चुनाव के लिए स्वतंत्र मतदान सबसे आवश्यक है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चुनाव वाले दिन घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें