SDM नूरपुर गुरसिमर सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने हरी झंडी देकर प्रचार वाहन को आज रवाना किया। इस अवसर पर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारी आरम्भ कर दी है। इसके मध्यनजर आज नूरपुर प्रशासन ने डेमोस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह हरी झंडी एसडीएम नूरपुर ने दी।

उन्होंने बताया कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है जिसके चलते जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक डेमोस्ट्रेशन वैन को आज रवाना किया। यह वैन विधानसभा के विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाएगी और ईवीएम का इस्तेमाल किस तरह करना है उसे लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः टू लेन से ही चलेगा काम…नहीं होगा” पठानकोट से मंडी” तक फोरलेन का निर्माण…!

एसडीएम ने बताया कि पहले चरण में 31 जनवरी तक इस अभियान को चलाया जाएगा और उसके बाद जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक मतदाताओं को मत का महत्व और उसके इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज डेमोस्ट्रेशन वैन सुलयाली क्षेत्र में जाएगी जहां पोलिंग बूथों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसमें एक कनिष्ठ अभियंता इस टीम में शामिल है जो ईवीएम के इस्तेमाल और लोगों की शंकाओ का निवारण करेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें