कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नलवाड़ मेला दूसरी बार स्थगित

प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद सुंदरनगर प्रशासन ने बैठक कर लिया निर्णय

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना के खतरे से जिला मंडी के सुंदरनगर का राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला रद्द कर दिया गया है। सुंदरनगर के एसडीएम एवं नलवाड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल चौहान की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया,उपाध्यक्ष रक्षा धीमान और पार्षदों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरकार की कोरोना के खतरे के चलते सुरक्षा की दृष्टि से सुंदरनगर में आयोजित होने वाला राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला लगातार दूसरी बार रद्द कर दिया गया है। गौर हो कि सुंदरनगर में 22 मार्च से 28 मार्च तक राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले का आयोजन किया जा रहा था।

  • 22 से 27 मार्च तक आयोजित किया जाना था राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला
  • एसडीएम बोले, कोरोना से हालात हुए काबू तभी होगा राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला

इसके लिए प्रशासन और मेला कमेटी की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थी मेले को लेकर बैठकों का आयोजन भी चल रहे थे। इस दौरान सरकार की जारी वर्तमान गाइडलाइंस पर चर्चा की गई और अब अप्रैल में होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेले के आयोजन पर चर्चा की गई है। सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि अगर हालात और सरकार के ओर से मंजूरी मिली तो राज्यस्तरीय देवता मेले का आयोजन धूमधाम और सफलतापूर्वक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवता मेले के आयोजन को लेकर मेला कमेटी के पास पर्याप्त फंड मौजूद है।

उन्होंने कहा कि मेले को लेकर आयोजित की जाने वाली कुश्ती और जवाहर पार्क में मेला स्थल के लिए दुकानों की बिक्री की प्रक्रिया भी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल और अधिकारियों से भी चर्चा की गई और मेले के आयोजन को कोरोना के कारण सुरक्षा की दृष्टि से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।