कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने निकाली पद यात्रा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी खेल नियंत्रक बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एक पद यात्रा निकाली गई। यात्रा सचिवालय से रवाना हुई जो रिज, मॉल रोड से लेकर मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में सम्पन्न हुई। सचिवालय कर्मचारी खेल नियंत्रक बोर्ड हर वर्ष मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर खेल गतिविधियों का आयोजन करती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते कर्मचारियों ने पद यात्रा निकाल कर कोरोना से बचने का संदेश दिया।


इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सचिवालय कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए पद यात्रा करके संदेश दिया गया है ताकि लोग संक्रमण का शिकार न हो सके।कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनने, सोशल डिस्टनसिंग और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया है।