जेपी नड्डा के मामले के बाद बंगाल दौरे के लिए अमित शाह की बढ़ाई गई सुरक्षा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे जाएंगे। उनके दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा। बता दें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव और उसके बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच राज्य सरकार कोई और खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। बताया गया कि क्लोज प्रोटेक्शन टीम और आउटर प्रोटेक्शन टीम की ड्यूटी में लगाए गए जवानों की संख्या जहां बढ़ेगी तो वहीं केंद्रीय सुरक्षा बल और स्टेट आम्र्ड पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। शाह के रोड शो के दौरान भी अभूतपूर्व सुरक्षा होगी।

जानकारी दी गई कि रोड शो और जनसभा के जौरान सडक़ पर मौजूद लोगों की स्क्रीनिंग होगी और भीड़ के बीच बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जनसभा स्थल और रोड शो वाले रूट पर रिहर्सल की। बता दें शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल में रहेंगे. 19 दिसंबर को वह मेदिनीपुर का दौरा, रामकृष्ण मिशन का दौरा, सिद्धेश्वरी मंदिर में दर्शन, खुदीराम बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण, एक और मंदिर में दर्शन, किसान के घर पर लंच , मिदनापुर में आम सभा करेंगे. इसके साथ ही 20 दिसंबर को गृह मंत्री बोलपुर का दौरा, विश्वभारती में दौरा, लोक गायक के घर पर लंच, रोड शो , प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली वापस लौटेंगे।

नड्डा के काफिले पर हुआ था हमला

बता दें बीते शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के काफिले पर तब हमला हुआ जब वह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने डायमंड हार्बर जा रहे थे. इसमें पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हो गए. बीजेपी ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी तो वहीं राज्य के तीन अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुला लिए गए हालांकि अब तक इस पर कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है कि अधिकारी बंगाल से जाएंगे या नहीं। इस मामले पर राज्य सरकार और केंद्र के बीच खींचतान जारी है।