स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया बाबड़ी का जर्णाेद्धार

उमेश भारद्वाज। मंडी

नगर परिषद सुंदरनगर के तहत वार्ड-10 चांगर में स्थानीय युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वर्षाें पुरानी बाबड़ी के जिर्णोद्धार का जिम्मा उठाया है। इसके तहत वार्ड-10 में मझधार में फंसे हुए नालहर बाबड़ी के निर्माण को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले लगभग 15 वर्षों से उपेक्षा की शिकार नालहर बाबड़ी एक जंगल का रूप ले चुकी थी और बार-बार इसकी दशा सुधारने को लेकर प्रशासन और नगर परिषद द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा था।

इसको लेकर अब युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा नालहर बाबड़ी के जिर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। युवा मंडल के सदस्य लखन, विकास, भार्गव, ईशान, मोहित, शिवेश, यश, मंथन, पारस, तनीश व यमन सहित अन्य सभी सदस्यों ने बाबड़ी के आस-पास के जंगल को साफ किया और इस अभियान को शुरू किया। वहीं, वार्ड-10 के नारी जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य में अपना सहयोग देने के लिए आगे आई है। नारी जीविका स्वयं सहायता समूह की प्रधान करिश्मा गौतम, सचिव निर्मला गौतम, सदस्य सोनिया, मुक्ता, दयावंती, नेहा, भवानी ,किरण आदि सभी महिलाओं ने अपना सहयोग देकर जेसीवी के माध्यम से झाड़ियों को काट कर बाबड़ी के लिए रास्ते का निर्माण करवाया।

नारी जीविका स्वयं सहायता समूह की सोनिया ने कहा कि नालहर बाबड़ी के लिए अब आने-जाने के लिए कोई समस्या नहीं रहेगी और इसके रखरखाव के लिए महिलाएं लगातार तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं और युवक मंडल ने बाबड़ी के जिर्णोद्धार को लेकर नगर परिषद सुंदरनगर को एक प्रस्ताव प्रेषित कर निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की जाएगी। मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए स्थानीय पार्षद चिंता डोगरा के सहयोग की भी अपेक्षा की है।