नि:स्वार्थ सेवा सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

बाबा बालकनाथ नि:स्वार्थ सेवा सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन 50वें हिमाचल दिवस व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया। यह रक्तदान‌ शिविर स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज तरक्वाड़ी में किया गया। इसमें काफी लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में डॉ अर्चना सोनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर ने मुख्यातिथि के रुप मेंं शिरकत की। उन्होंने लोगों को रक्तदान के बारे में जागरूक किया और कहा कि हमें रक्तदान करना चाहिए।

इससे हमें काभी लाभ मिलता है तथा कंई बिमारियों जैसे हार्ट अटैक बगैरा, मोटापा के चांस कम होते हैं। उनहोंने बताया कि प्रत्येक स्वसथ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 60 बर्ष तक है, रक्तदान कर सकता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान बताया गया है। अत: बाकि लोग भी ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लें। अंत में संस्था के प्रधान राजन शर्मा ने मुख्यातिथि और सभी रक्तदाताओं का धन्यावाद किया।