अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजन किया। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश की सबसे कम उम्र की बिलासपुर के बरमाणा वार्ड से चुनी गई जिला परिषद मुस्कान और विशिष्ट अतिथि जबना चौहान मौजूद रही। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. नेहा सेन उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला संयोजिका अर्चना ने सभी मुख्यातिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. नेहा सेन ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि जबना चौहान ने बताया कि महिलाओं को कैसे आत्मनिर्भर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों और आयामों के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाया। वहीं, मुख्यातिथि मुस्कान ने सर्वप्रथम सभी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थी परिषद का आभार जताया कि विद्यार्थी परिषद ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में आने का अवसर प्रदान किया। इसके साथ मुस्कान ने मंडी जिला का नाम पूरे प्रदेश भर में नशे के फैलाव के लिए सबसे ऊपर आने पर भी चिंता जताई गई।

उन्होंने समस्त छात्र शक्ति से नशे के खिलाफ एक मुहिम चलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के बारे में भी छात्रों से अपील की। उन्होंने कहा कि इन अभियानों से जुड़े और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इकाई जिला संयोजिका अर्चना, अध्यक्ष अर्पित वालिया, इकाई सचिव शिवम समेत विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।